Headlines
Loading...
google chrome : गूगल क्रोम का ये महत्वपूर्ण सेटिंग जान लो ।

google chrome : गूगल क्रोम का ये महत्वपूर्ण सेटिंग जान लो ।

      

आज हम बात करने वाले हे गूगल क्रोम मे साइन इन ओर  साइन आउट के महत्व के बारे मे ।

         नमस्कार मित्रो, जेसे की हम जानते के की इस भाग दोड़ भरी जिंदगी मे हम बहोत कुछ बाते इंपोर्टेंट होने के बावजूद भी वर्क प्रेसर होने के कारण  अक्षर भूल जाते हे । मित्रो जब हम ऑफिस मे या फिर साइबर काफ़े मे जाते हे तब हमे  गूगल क्रोम मे हमारे गूगल आईडी से लॉगिन करना होता हे ओर उसके बाद हमे हमारा कार्य कर रहे होते हे उसके बाद जब हमारा कार्य खत्म होता हे तो हम लोग हड़बड़ी मे या फिर जल्दबाज़ी मे गूगल क्रोम को एसे ही बंद कर देते हे, अब होता क्या हे की आप अपने आईडी से लोग आउट तो हुए नहीं हे ओर अगर कोई बंदा आपकी जगह पर बेठ जाये ओर  गूगल क्रोम चालू करेगा तो आपकी आईडी की लॉगिन होने की पूरी संभावना हे , तो आइये जानते हे की केसे इस प्रॉबलम से निपटा जाये।

1) गूगल क्रोम मे राइट साइड मे जो तीन डॉट जो दिख रहे हे उसपे क्लिक करने के बाद सेटिंग पे क्लिक करे ।




























2) क्लियर ब्रौजिंग डेटा पर क्लिक करे।


3) दिये गए सब ऑप्शन को सेलेक्ट करे ओर क्लियर डेटा पर क्लिक कर दे ।



           दरअसल ये प्रोब्लेम गूगल कुकीज़ के कारण होता हे जो आपको बार बार लोगिन ओर लोग आउट से बचाने के लिए ओर समय बचाने के लिए आपको ट्रेक करती हे ताकि आपका कार्य मे कोई रुकावट न आए । लेकिन गूगल कुकीज़ सिर्फ अगर आप अपना खुदका पर्सनल कोंपुटर यूज़ कर रहे हो तो ही उपयोगी हे।

यही बात हमने वीडियो के जरिये भी समजा ने की कोशिस की हे।



जयहिंद